Artificial intelligence In Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले 10 विकेट से हार झेली थी. टीम के खिलाड़ियों की तरफ से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलजेंस) की मदद से खिलाड़ियों को टीम से बहार करने का फैसला कर लिया है. मानिए अब अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर AI नजर रखेगा.
बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस प्लान के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हाल ही घरेलू टूर्नामेंट के लिए 150 खिलाड़ियों को चुना गया, जिसमें 80 फीसद खिलाड़ियों को AI की मदद से चुना गया और बाकी के 20 फीसद खिलाड़ियों का चुनाव इंसानों ने किया.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने बताया कि AI का इस्तेमाल करके घरेलू टूर्नामेंट के चैंपियंस कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को आंका जाएगा. खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा. इसमें किसी की निजी राय शामिल नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "चैंपियंस कप सितंबर में खत्म हो जाएगा और फिर सभी के रिकॉर्ड बनेंगे. जिसका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, उसे तुरंत बाहर कर दिया जाएगा. यह किसी की निजी राय और इच्छा पर निर्भर नहीं होना चाहिए."
चुने गए 150 खिलाड़ियों के बारे में पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "जिन 150 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें 80 फीसद AI और 20 फीसद इंसानों का इस्तेमाल किया गया है. हमने अपनी सिलेक्शन कमेटी को करीब 20 प्रतिशत अहमियत दी है. अगर हम किसी खिलाड़ी को खराब खिलाड़ी से बदल देते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे. ऐसे में हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम पार्दर्शी रूप से देख पाएंगे कि कौन टीम में जगह बनाने का हकदार है."
ये भी पढ़ें...