मिस्बाह उल हक ने खोला राज, इस वजह से बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव करते हुए सरफराज अहमद के स्थान पर बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
![मिस्बाह उल हक ने खोला राज, इस वजह से बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान Pakistan cricket coach misbah says babar become captain because eyes are on 2023 world cup मिस्बाह उल हक ने खोला राज, इस वजह से बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14024111/babar-azam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद के स्थान पर बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि बाबर को कमान देने का फैसला 2023 के वर्ल्ड कप के मद्देनज़र किया गया है. इससे पहले ही पीसीबी ने सरफराज अहमद की जगह पर बाबर आजम को ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था.
मिस्बाह ने कहा, "हमने इस बात को ध्यान में रखा कि कौन लंबी रेस का घोड़ा बन सकता है. बाबर को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने के पीछे हमने 2023 विश्व कप को ध्यान में रखा. वह टी-20 टीम के कप्तान हैं और शीर्ष स्तर के खिलाड़ी भी और उनको तैयार करने का यह सही समय है."
पूर्व कप्तान ने कहा, "वह चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं. जब से वह टी-20 टीम के कप्तान बने हैं, उनका टेस्ट में प्रदर्शन भी सुधरा है. इसलिए अगर वो जिम्मेदारी ले सकते हैं तो क्यों ना उन्हें दी जाए."
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट भी हुई जारी
पीसीबी ने साथ ही 2020-21 की अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची जारी कर दी जिसमें नसीम शाह और इफ्तिकार अहमद दो नए चेहरे हैं. यह अनुबंध एक जुलाई से लागू होगा. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज का नाम सूची में नहीं है और हसन अली को भी इसमें जगह नहीं मिली.
इस पर कोच ने कहा, "चयनकर्ताओं ने आमिर, रियाज और हसन को बाहर करने का मुश्किल फैसला लिया लेकिन इसके पीछे कारण यह था कि हसन चोट के कारण अधिकतर समय सीजन से दूर रहे, आमिर और रियाज ने सफेद गेंद से खेलने पर ध्यान देने का फैसला किया है, जो सही कदम है."
उन्होंने कहा, "आमिर और रियाज हमारे अनुभवी गेंदबाज हैं और वह अभी भी रेस में बने हुए हैं क्योंकि हमें लगता है कि वह अभी भी टीम में योगदान दे सकते हैं और साथ ही युवा तेज गेंदबाजों को सिखा सकते हैं."
पीसीबी ने बाबर आजम को दी वनडे टीम की कमान, आमिर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुई छुट्टीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)