Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर अपने क्रिकेट एनालिसिस को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. वो अपने दौर के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे. अब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर अजीब तरह का बयान दे डाला है. निःसंदेह बुमराह इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के टॉप गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं, लेकिन अख्तर का मानना है कि बुमराह को सीमित ओवरों के क्रिकेट में अधिक सक्रिय रहना चाहिए.
एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए शोएब अख्तर ने बताया कि बुमराह छोटे फॉर्मेट के अच्छे गेंदबाज हैं क्योंकि उन्हें लेंथ की अच्छी समझ है. अख्तर अनुसार बुमराह पावरप्ले और डेथ ओवरों में अधिक प्रभावी रह सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक गेंदबाज को लंबे स्पेल डालने होते हैं, जहां लेंथ का इतना ज्यादा काम नहीं होता क्योंकि बल्लेबाज अधिकांश मौकों पर डिफेंस ही कर रहा होता है. बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है, वो अब तक 42 टेस्ट मैचों में 180 से अधिक विकेट चटका चुके हैं.
मैं जसप्रीत बुमराह की जगह होता...
शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, लेकिन उनके अनुसार बुमराह को लगातार आ रहीं चोट उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा आगे नहीं जाने देंगी. उन्होंने कहा, "वो टेस्ट क्रिकेट में खूब सारे विकेट लेने में सक्षम हैं, लेकिन वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हुए थे. कभी-कभी ऐसा होता है. मैं इतना कहना चाहता हूं कि यदि बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपनी गति को बढ़ाना होगा. जैसे-जैसे वो पेस को बढ़ाने का प्रयास करेंगे, वैसे-वैसे उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ती जाएगी. मैं उनकी जगह होता तो छोटे फॉर्मेट्स पर ध्यान देता."
यह भी पढ़ें: