PCB New Chief Selector: पाकिस्तान क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बदल जाता है तो कभी टीम का चीफ सेलेक्टर. अब पाकिस्तान से एक और खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट को जल्द ही नया चीफ सेलेक्टर मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि यह जिम्मेदारी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को मिल सकती है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद ही हफीज को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 


सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के नए चेयरमैन जका अशरफ मोहम्मद हफीज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करना चाहते हैं. बता दें कि यह पद जून से खाली पड़ा है. 


इससे पहले शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन यह जिम्मेदारी संभाली थी. शाहिद अफरीदी को अंतरिम रूप से टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया था. उन्होंने कुछ बड़े फैसले भी लिए थे, जिसकी वजह से दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी. 


यह दिग्गज भी रेस में शामिल


बता दें कि पाकिस्तान का नया चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ भी शामिल हैं. सूत्र ने पीटीआई से कहा कि जका ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और हफीज से मुलाकात की और उनसे चीफ सेलेक्टर बनने के बारे में बात की. सूत्रों के अनुसार, राशिद ने चीफ सेलेक्टर बनने से सीधे मना कर दिया है. वहीं हफीज ने इस पद के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर की थी. 


ऐसा रहा हफीज का इंटरनेशनल करियर


मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 3652 रन और 53 विकेट हैं. वहीं वनडे में हफीज ने 6614 रन और 139 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में हफीज के नाम 2514 रन और 61 विकेट हैं.