कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. लेकिन अब कुछ देशों क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिशों में लग गए हैं. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े बदलाव देखे जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम करीब तीन महीने तक बॉयो सेक्योर स्टेडियम में रहेगी. जून से लेकर अगस्त में इंग्लैंड दौरा रद्द होने तक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बॉयो सेक्योर माहौल में रखा जाएगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है. ये खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सुरक्षित माहौल में अपने ट्रेनिंग शुरू करेंगे. हालांकि पीसीबी ने साफ किया है कि क्रिकेटर्स को अपनी मर्जी के साथ दौरे पर जाने की आजादी होगी. अगर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से पीछे हटना चाहेंगे तो उन पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं होगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर टीम भेजने की जानकारी दी थी. हालांकि बोर्ड कई बार साफ कर चुका है कि किसी भी क्रिकेट सीरीज के लिए खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ कोई खतरा मोल नहीं लिया जाएगा.


पीसीबी चीफ वसीम खान ने कहा, ''हमने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ सीरीज को लेकर काफी विस्तार में बात की है. इस बातचीत के बाद ही जुलाई में पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने के लिए तैयार हुई है.''


बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस की कहर की वजह से एक जुलाई तक देश में क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगा रखी है. इस सीरीज के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी क्रिकेट के दोबारा शुरू होने के आसार हैं.


सलाइवा का इस्तेमाल रोकने के बाद गेंदबाजी में होगी यह परेशानी, अश्विन ने किया दावा