इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बबाल, बाबर की जाएगी कप्तानी, कोच का होगा इस्तीफा
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी छीनी जा चुकी है, लेकिन अभी और भी बड़े फैसले लिए जाने बाकी हैं.
Pakistan Cricket Team: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव शुरू हो चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी छीनी जा चुकी है, लेकिन अभी और भी बड़े फैसले लिए जाने बाकी हैं. टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक अपना पद छोड़ सकते हैं और साथ ही कप्तान बाबर आजम के ऊपर भी तलवार लटक रही है.
जल्द ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसकी समाप्ति के बाद ही सकलैन कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही कोच और कप्तान को लाहौर बुलाया गया था जहां एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी. इस दौरान कप्तान और कोच को यह समझाना था कि आखिरी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप क्यों झेलना पड़ा था. जनवरी के मध्य से पाकिस्तान क्रिकेट में नया कोच देखने को मिल सकता है.
बाबर से छीनी जाएगी टेस्ट कप्तानी
बाबर आजम से अगले साल जुलाई तक टेस्ट की कप्तानी छीनी जा सकती है. ऐसा विचार बनाया जा रहा है कि बाबर को केवल लिमिटेड ओवर्स में ही कप्तानी करने दिया जाए और उनके ऊपर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का बोझ मत डाला जाए. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का कारण अपने मुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने को बताया है. हालांकि, अब उनकी कप्तानी जानी तय लग रही है और उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मौका हो सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान ही कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित होनी थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे जानबूझकर देर से घोषित किया. ऐसा संभवतः इसलिए किया गया ताकि क्लीन स्वीप पर कोच और कप्तान की सफाई ली जा सके.
यह भी पढ़ें:
क्या रमीज राजा को भारत को धमकी देने की कीमत चुकानी पड़ी है? नजम सेठी ले रहे हैं उनकी जगह