Pakistan Cricket Captaincy Shaheen Afridi Rumours: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी कई खबरें चर्चा का विषय बन जाती हैं. पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि बाबर आजम की जगह शाहीन को पाकिस्तान का नया कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि, खुद शाहीन ने इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद यूसुफ के साथ विवादों पर भी खुलकर बात की है.


बाबर और अफरीदी की कप्तानी में बदलाव
यह सब तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में बाहर होना पड़ा था. इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी और शाहीन को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बाबर को फिर से कप्तान बनाया गया, लेकिन फिर भी टीम टी20 विश्व कप के सुपर आठ में नहीं पहुंच सकी.


क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन ने एक इंटरव्यू में कहा- "टीम के सभी सदस्य मेरे दोस्त हैं. मुझे अच्छे संस्कार मिले हैं और मैं हमेशा अपने देश के लिए लड़ता हूं. मैं कप्तानी के बारे में नहीं सोचता. मेरा मुख्य ध्यान अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है और मैं टीम में कभी नकारात्मकता नहीं लाऊंगा."


युसूफ से विवाद
इसके बाद पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर शाहीन अफरीदी और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के बीच झगड़े की खबरें आईं. कहा जाता है कि शाहीन ने यूसुफ से कहा था कि वो अपना काम देखें.


शाहीन ने बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने की अटकलों पर भी बात की
इसके अलावा, शाहीन अफरीदी ने 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होने की अटकलों पर भी बात की. खबरों के अनुसार, अनुशासनहीनता के चलते पीसीबी उन्हें टीम से बाहर कर सकती है.


शाहीन ने इस बारे में कहा- "मुझे नहीं पता कि मुझे टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा रहा है या नहीं. मेरा काम क्रिकेट खेलना है और मैं इसे गरिमा के साथ करना चाहता हूं."


यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker: किराए पर पिस्टल लेकर खेला था नेशनल, वीरेंद्र सहवाग से सीखा क्रिकेट... मनु भाकर की कहानी कर देगी हैरान