Imad Wasim Video: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयन समिति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, ऐसा आरोप लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अलावा कप्तान बाबर आजम अपने पसंद के खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रहे हैं. जबकि पसंदीदा खिलाड़ियों के अलावा बाकी क्रिकेटरों को दरकिनार किया जा रहा है. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दिल की बात कही है.


'कप्तान के लिए जरूरी है ईमानदारी'


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आपके लिए सबसे जरूरी चीज ईमानदारी है. उन्होंने कहा कि कप्तान होने के नाते आपको कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी दोस्ती दरकिनार करनी होगी. वहीं, इसके अलावा वीडियो में इमाद वसीम बाकी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इमाद वसीम के वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.






इमाद वसीम ने वीडियो में क्या-क्या कहा?


इमाद वसीम वीडियो में कह रहे हैं कि अगर पाकिस्तान की बजाय क्लब क्रिकेट भी खेलूंगा तो इस बात का ख्याल रखूंगा. उन्होंने कहा कि कभी खुद के लिए नहीं खेलूंगा, हमेशा टीम को प्राथमिकता दूंगा. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि मैं दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेलता हूं, अच्छा प्रदर्शन करता हूं, लेकिन पाकिस्तानी टीम की बात करूं तो खुश नहीं हूं. इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसा होना चाहिए, वैसा पाकिस्तानी टीम में नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर आपको ईमानदार रहने की जरूरत है. चाहे आप अपने मुल्क के लिए खेल रहे हों, या फिर क्लब क्रिकेट... आपको ईमानदार होना पडे़गा.


ये भी पढ़ें-


Team India: क्या हमेशा के लिए टी20 टीम से बाहर हुए रोहित-विराट? न्यूज़ीलैंड सीरीज से फिर मिला इशारा


अचानक कैसे ईशान किशन को टेस्ट टीम में मिल गई जगह? जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसे हैं आंकड़े