Babar Azam vs Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की 6 रन से हार के बाद वसीम अकरम काफी गुस्सा हो गए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं. अब पाकिस्तान टीम ने सहायक कोच अज़हर महमूद ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए बाबर और शाहीन के बीच खराब संबंधों की अफवाहों को खारिज कर दिया है. महमूद ने यहां तक कि खिलाड़ियों के आलोचकों पर भी तंज़ कसा है. ऐसी अफवाहें लंबे समय से सुनने को मिलती रही हैं कि पाकिस्तानी टीम 2 गुटों में बंटी हुई है. कुछ खिलाड़ी बाबर के सपोर्ट में होते हैं, वहीं कुछ प्लेयर्स शाहीन के सपोर्ट में हैं.


अज़हर महमूद ने पाकिस्तान की भारत से 6 रन की हार पर बयान देते हुए कहा, "वसीम अकरम ने जरूर ऐसा कहा होगा, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है. बाबर और शाहीन खुशी-खुशी एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. हम किसी विशेष खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे हैं क्योंकि इसमें हमारी भी गलती है."


मीडिया के समक्ष आने से डर रहे खिलाड़ी!


अज़हर महमूद से यह भी पूछा गया कि पाकिस्तानी प्लेयर्स खराब प्रदर्शन के बाद मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए महमूद ने बताया, "हम किसी खिलाड़ी को छुपा नहीं रहे हैं, सब यहीं मौजूद हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि हम सब एक टीम हैं और हम भी कहीं ना कहीं हार का कारण हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बेहतर नहीं कर पा रहे हैं, इसी कारण मैं यहां बैठा हूं."


रिपोर्टर पर ही भड़क उठे अज़हर महमूद


हाल ही में अज़हर महमूद, चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ और बाबर आजम को एक रेस्तरां में डिनर करते देखा गया था. इस संबंध में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो महमूद ने भड़कते हुए कहा, "मैं बता रहा हूं कि तुम भी वहां थे, मैंने तुम्हें देखा था. ऐसा नहीं है कि हम एक मैच हार जाएं तो हमारा जीवन ही खत्म हो जाएगा. जब आप हारते हैं तो आपको दिमाग को शांत करने के लिए भी थोड़ा समय चाहिए होता है."


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: बांग्लादेश के साथ धोखा! बाउंड्री पर गई गेंद, फिर भी नहीं मिले 4 रन; वसीम जाफर-अंबाती रायडू भड़के