Babar Azam Reply to Fans letter: टी20 वर्ल्ड कप-2021 (T20 World Cup-2021) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स निराश हैं. अब तक ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान के फैन्स अपनी टीम की हार के कारण भावुक हो गए. वहीं, एक 8 साल के बच्चे ने टीम के कप्तान बाबर आजम को पत्र भी लिखा. 


इस नन्हे फैन ने पत्र के माध्यम से बाबर आजम से कहा कि वह कैसे भविष्य में टीम की कप्तानी करना चाहते हैं और उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ चाहिए.  आजम ने अपने फैन का रिप्लाई करते हुए कहा कि वह फोकस, विश्वास और कड़ी मेहनत से सबकुछ हासिल कर सकते हैं. 


पाक कप्तान बाबर आजम ने लिखा कि डियर मोहम्मद हारून सूरिया, सलाम- हमारे लिए ऐसा समवेदनापूर्ण पत्र लिखने के लिए शुक्रिया चैंपियन. मुझे आप पर पूरा विश्वास है और आप अपने फोकस, विश्वास और कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकते हैं. बाबर ने आगे लिखा कि तुम्हें तुम्हारे ऑटोग्राफ मिल जाएंगे, लेकिन मैं तुम्हारा ऑटोग्राफ लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता भविष्य के कप्तान. 






लेटर में क्या लिखा...


फैन ने पत्र में लिखा, 'प्रिय पाकिस्तानी टीम, मुझे बहुत गर्व है, आई लव यू बाबर आजम. सभी ने अच्छा खेला, अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी. मुझे गर्व महसूस हुआ कि पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन बीच में मैं नर्वस था. इंशाअल्लाह भविष्य में मैं कप्तान बनूंगा और मैं आपकी टीम को अपनी टीम में आमंत्रित करना सुनिश्चित करूंगा, हम फाइनल में जाएंगे और जीतेंगे.'


बता दें कि पाकिस्तान सुपर 12 स्टेज में लगातार पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी की थी. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक बन सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- NZ vs AUS, 1 Innings Highlight: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का टारगेट, Williamson ने 178 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन


Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा