Pakistan टीम ने बांग्लादेश के मैदान पर झंडा गाड़कर किया अभ्यास, मचा बवाल, Video
Pakistan National Flag: पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक मंगलवार को देश का झंडा लेकर ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे. मुश्ताक टी20 वर्ल्ड कप में भी झंडा लेकर ट्रेनिंग सेशन में रहते थे.
Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. पाकिस्तान टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है और उसका ट्रेनिंग कैम्प भी शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक मंगलवार को देश का झंडा लेकर ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे.
फैन्स ने शर्मनाक करार दिया
मुश्ताक टी20 वर्ल्ड कप में भी झंडा लेकर ट्रेनिंग सेशन में रहते थे. इसका कारण खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर भी शेयर की गई है. हालांकि बांग्लादेश के फैन्स को सकलेन मुश्ताक का ये कदम रास नहीं आ रहा है. उन्होंने नाराजगी जताई है. एक फैन ने इस शर्मनाक करार दिया है.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 16, 2021
Reportedly Some #Bangladesh Fans In Video Message Expressed Wide Disapproval Of #Pakistan Team Hoisting Flag In Practice.
— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) November 16, 2021
I Have No Problem Personally, But I Understand Their Concern#Pak Team Should Have Followed ICC Protocols And Ask Permission
Its A Sensitive Issue #BANvPAK pic.twitter.com/RAPeNRHhTu
बांग्लादेश के एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि अलग-अलग देश यहां पर क्रिकेट खेलने आते रहते हैं. टीमें यहां पर अभ्यास भी करती हैं. लेकिन कोई भी टीम अब तक मैदान पर झंडा गाड़कर प्रैक्टिस नहीं की. पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया. ये क्या दिखाता है. एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान वापस जाओ. बांग्लादेश को सीरीज रोक देनी चाहिए. बांग्लादेश में किसी भी तरह के पाकिस्तानी झंडे को बैन करें.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की थी. पहला मैच चटगांव (26-30 नवंबर) और दूसरा ढाका(4-8 दिसंबर) में खेला जाएगा. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक, ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और लेग स्पिनर यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है. इमाम ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उन्हें कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापस लाया गया है. उन्होंने चार मैचों की पांच पारियों में 488 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!