PAK vs NZ: कप्तान बदला, लेकिन पाकिस्तान टीम नहीं! टेस्ट के बाद अब टी20 में भी औंधे मुंह गिरी
Pakistan: भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान काफी खस्ता हाल में दिखी थी. टूर्नामेंट के बाद टीम में कप्तान के रूप में बदलाव देखने को मिला था.
PAK vs NZ T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बड़े बदलाव हुए थे. टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के तत्कालीन कप्तान बाबर आज़म ने इस्तीफा दे दिया था. बाबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टेस्ट में शान मसूद और टी20 में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला किया था. दोनों ही कप्तानों की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1-1 सीरीज़ भी खेल ली, लेकिन नजीता कुछ नहीं मिला. पाकिस्तान के कप्तान बदल गए, लेकिन टीम के हालत नहीं बदले.
टेस्ट कप्तान बने शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मचों की टेस्ट सीरीज़ खेली, जहां उन्हें 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 360 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद मेलबर्न में हुए दूसरे टेस्ट में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया था. फिर सिडनी में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था.
तीरसे टी20 के साथ पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गंवाई सीरीज़
इन दिनों पाकिस्तान टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे पर है. सीरीज़ के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल कर 3-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज़ अपने नाम कर ली है. न्यूज़ीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 46 रनों से, दूसरे में 21 रनों से और तीसरे में 45 रनों से हराया.
सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. डुनेडिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और यही गलती उन्हें भारी पड़ गई. पहले बैटिंग के लिए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बोर्ड पर लगाए दिए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फिन एलन ने 62 गेंदों में 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेल डाली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 220.97 का रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही स्कोर कर सकी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने दिया था इस्तीफा
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान बेहद ही खस्ता हाल में दिखाई दी थी. टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वलिफाई नहीं कर सकी थी. टूर्नामेंट के 9 लीग मैचों में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर रहकर एलिमिनेट होना पड़ा था. टूर्नामेंट के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें...
Mohammed Shami: 'भारतीय होने पर गर्व है...' देश के जवानों पर मोहम्मद शमी ने कही दिल जीतने वाली बात