Watch: बेड़ा गर्क हो..., पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर ने छोड़ा लॉलीपॉप कैच; जमकर हुए ट्रोल
Wahab Riaz Trolled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच में आसान कैच छोड़ने के लिए पाक टीम का दिग्गज खिलाड़ी जमकर ट्रोल हो रहा है.
Wahab Riaz Trolled: इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) खेली जा रही है. इस लीग में पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने इंडिया चैंपियंस को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया था. खैर भारत वह मैच हार गया, लेकिन पाकिस्तान का एक खिलाड़ी आसान सा कैच छोड़ने के लिए जमकर ट्रोल हो रहा है. यहां तक कि पाकिस्तानी फैंस भी उन्हें बख्शने के मूड़ में नहीं हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सिलेक्टर होने के चलते वहाब रियाज़ को लोग आड़े हाथों ले रहे हैं.
दरअसल यह मामला भारत की पारी के आखिरी ओवर का है. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 77 रन बनाने थे, यानी पाकिस्तान की जीत तय हो चुकी थी. इस बीच आमिर यामिन की गेंद पर अनुरीत सिंह ने बड़ा शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहाब रियाज़ को अपनी जगह से हिलने की भी जरूरत नहीं थी. उन्हें खुद को सेट करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया था, फिर भी उन्होंने यह आसान सा कैच छोड़ दिया.
खूब हुए ट्रोल
एक फैन ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि ये वहाब रियाज़ हैं जो पाकिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर हैं. ये पहले भी कैच कहां पकड़ते थे, इसलिए आज भी उनसे किसी को उम्मीद नहीं थी. किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए रियाज़ को सबसे महान खिलाड़ी बताया. एक फैन ने गुस्से में आकर कहा कि आखिर वहाब रियाज़ को चीफ सिलेक्टर किसने बना दिया. वहीं किसी ने कहा कि उन्हें लीजेंड्स लीग में खेलने के लिए बुलाया ही नहीं जाना चाहिए था. हालांकि पाकिस्तान उस मैच को जीत गया था, लेकिन वहाब रियाज़ को चौतरफा आलोचनाओं ने घेरा हुआ है. खासतौर पर पाकिस्तानी फैंस उनसे बहुत नाराज हैं.
Phley Sehe Catches Drop Karte The Aaj Kon Se Pakadne Wale The 🤣🤣
— 🅑🅐🅢🅘🅣 🅜🅐🅝🅩🅞🅞🅡 (@basitlone291) July 7, 2024
Senior Manager, Chief Selector of Pakistan Legend Wahab Riaz 🔙#INDvsPAK |#WahabRiaz
Pakistan Champions pic.twitter.com/gmRXZl5NW6
Which selector in the world professional cricket select Wahab Riaz?#India #Pakistan maybe #Zimbabwe or #Nimibia ?
— 🇵🇰Waqas Ali🇺🇸 (@waqasmemon) July 7, 2024
Wahab Riaz precisely selects/rejects people based on the same reason in Pakistan Cricket... pic.twitter.com/gVNQucL8MQ
The only meaningful thing Wahab Riaz has ever done https://t.co/27adODNgtA
— Shaheer ||Free Palestine🇵🇸 (@BaldeProp) July 9, 2024
This is how Wahab Riaz dropped M Haris from the T20i World Cup Squad.pic.twitter.com/n6maEojulS
— Khilji Media (@Khiljimedia) July 7, 2024
यह भी पढ़ें: