Pakistan vs Zimbabwe T20 Series: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस समय फूले नहीं समा रहे होंगे क्योंकि आज ही यानी 3 दिसंबर को पाक टीम ने पहली बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता है. अब पाकिस्तान टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को महज 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक स्कोर ब्रायन बैनेट ने बनाया, जिनके बैट से 21 रन निकले. आलम यह रहा कि टीम के 9 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. ये दोनों कारनामे एक ही दिन में हुए हैं.
इस मैच से पूर्व जिम्बाब्वे का टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 82 रन था. इसी साल जनवरी में श्रीलंका ने जिम्बाबे को महज 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. मगर अब पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को सबसे कम स्कोर पर समेटने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पूरी टीम ही 57 रनों पर ऑलआउट हो गई. एक समय जिम्बाब्वे ने बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए थे, लेकिन अगले महज 20 रन के भीतर सारे 10 विकेट गिर गए. पाकिस्तान ने 58 रनों का लक्ष्य महज 33 गेंदों में हासिल कर लिया है.
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भी रचा इतिहास
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और अब तक इसके चार संस्करण हो चुके हैं. पाक टीम 2012 और 2017 में हुए विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस बार आखिरकार पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता. पाक टीम की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए मात्र 11 ओवरों में हासिल कर लिया था. पाक टीम ने यह जीत मुल्तान में अपने घरेलू फैंस के सामने दर्ज की.
यह भी पढ़ें: