Pakistan vs Australia World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं और इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया. उसे आखिरी मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके लिए टीम बैंगलोर पहुंच गई है. पाक खिलाड़ियों ने मैच से पहले होटल पहुंच कर डिनर किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.


दरअसल पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पाक खिलाड़ी एक होटल में डिनर इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबर आजम, शादाब खान और इमाम उल हक समेत कई क्रिकेटर्स टीम बस से उतरते हुए दिखे. इसके बाद होटल पहुंचकर डिनर खिलाड़ियों ने फोटो सेशन भी किया. उन्होंने डिनर के बाद होटल के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाईं. शहीन अफरीदी, हसन और इफ्तिखार अहमद भी नजर आए. पाक खिलाड़ियों के लिए खास तरह के डिनर का इंतजाम हुआ था. इसमें कई तरह की डिश शामिल थीं.


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला. यह मैच उसने हैदराबाद में 81 रनों से जीत लिया. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन पाक टीम लगातार दो मैचों में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में हार गई. उसे भारत ने अहमदाबाद में हरा दिया. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं.


 






यह भी पढ़ें : IND vs BAN: जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 200 रनों से दी थी शिकस्त, युवराज सिंह ने जड़ा था नाबाद शतक