Pakistan Cricket Team: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नाज़िर को दिया गया था जहर? खुद सुनाई अपनी दुखभरी कहानी
PCB: पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी को जहर दिया गया था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बहुत खराब हो हई और उनका करियर भी बर्बाद हो गया. आइए हम आपको इस खिलाड़ी की कहानी सुनाते हैं.
Imran Nazir: पाकिस्तान के एक पूर्व बल्लेबाज ने अपने उस टाइम याद किया है, जब उन्हें करियर के पीक पर एक स्लो पॉइजन यानी धीमा जहर दिया गया था. इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया है कि कैसे उस जहर ने उनके करियर के साथ-साथ जिंदगी के 6-7 साल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
इमरान नाज़िर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 8 टेस्ट, 79 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं. नाज़िर ने नादर अली के पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि, मेरा जब हाल ही में इलाज कराया गया, जिसमें एमआरआई समेत कई जांच किए गए. उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि मुझे एक जहर दिया गया था, जिसका नाम मरकरी है. यह एक स्लो पॉइजन यानी धीमा जहर होता है. यह आपके शरीर के जोड़ों तक जाता है और उसे डैमेज करता है. मेरे सभी जोड़ों का इलाज 8-10 सालों तक किया गया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सुनाई अपनी कहानी
नाज़िर ने बताया कि, इसी वजह से उनके सारे जॉइंट्स डैमेज हो गए. मैंने करीब 6-7 साल तक इस परेशानी का सामना किया है. मैंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि कृप्या मुझे बिस्तर पर मत लाइए और शुक्र है कि ऐसा कभी नहीं हुआ. "मैं इधर-उधर घूमता था और जब लोग पूछते थे कि 'तुम ठीक दिख रहे हो'. मुझे बहुत से लोगों पर शक था कि मेरे साथ ऐसा किसने किया है, लेकिन मैं यह पता नहीं लगा सकता क्योंकि यह जहर तुरंत रिएक्ट नहीं करता. यह सालों तक इंसान को धीरे-धीरे मारता है. मैं अभी भी उस इंसान के लिए बुरा नहीं चाहा, जिसने मेरे साथ ऐसा किया था. मुझे बचाने वाला इंसान मारने वाले से बेहतर है." पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी इमरान नाज़िर ने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2012 में खेला था, जो कि एक टी-20 मैच था. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनके बुरे दौर में उनकी मदद की थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में साबित होंगे गेम चेंजर