Pakistan Team Fitness: फिट हो जाओ वरना..., पाक टीम को मिल गया अल्टीमेटम; टेस्ट टीम के हेड कोच ने दी वॉर्निंग
Pakistan Team Fitness: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय है. टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कप्तान बाबर आजम समेत सभी प्लेयर्स को अल्टीमेटम दे दिया है.
![Pakistan Team Fitness: फिट हो जाओ वरना..., पाक टीम को मिल गया अल्टीमेटम; टेस्ट टीम के हेड कोच ने दी वॉर्निंग pakistan cricket team head coach jason gillespie issues warning to unfit players including azam khan babar azam Pakistan Team Fitness: फिट हो जाओ वरना..., पाक टीम को मिल गया अल्टीमेटम; टेस्ट टीम के हेड कोच ने दी वॉर्निंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/ed541c61670c9d808e75edb7079b690f1720439521289975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Team Fitness: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत समय के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच सकी थी. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में पाक टीम सुपर-8 चरण तक भी नहीं पहुंच पाई. इस कारण पाकिस्तान में क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है. अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने आजम खान (Azam Khan) और कप्तान बाबर आजम समेत अन्य खिलाड़ियों को भी फिटनेस के मामले में अल्टीमेटम दे दिया है. ऐसे में खासतौर पर आजम खान के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
जेसन गिलेस्पी ने पाक खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा - किसी देश की नेशनल टीम वो जगह नहीं है जहां किसी खिलाड़ी के टीम के अंदर मूल्य को आंका जाए. यदि किसी प्लेयर को लेकर अलग तरह की धारणाएं बन रही हैं तो उसे ना केवल प्रदर्शन बल्कि व्यवहारिक आधार पर भी खुद में सुधार लाने होंगे. टेस्ट स्क्वाड के खिलाड़ियों को फिट रखना, मजबूत और ताकतवर बनाना ही मेरा मंत्र है. मॉडर्न क्रिकेट में चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, वहां खिलाड़ियों की फिटनेस अच्छी होना सबसे जरूरी है."
पाकिस्तान को बांग्लादेश से खेलनी है टेस्ट सीरीज
बता दें कि टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी के अंडर पाकिस्तान टीम की पहली सीरीज बांग्लादेश से होनी है. बांग्लादेशी टीम अगस्त महीने में पाकिस्तान का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले गिलेस्पी ने कप्तान बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए फिटनेस सबसे पहली प्राथमिकता है. खिलाड़ियों की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ने वाली हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में यो-यो टेस्ट को लाए जाने की भी अटकलें हैं.
यह भी पढ़ें:
ज्यादा पावरफुल बनेंगे जय शाह, BCCI से ICC जाने की अटकलें; जानें कब होंगे चेयरमैन पद के लिए चुनाव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)