पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बबाल का दौर जारी, एक और दिग्गज खिलाड़ी की टीम से होगी विदाई
PAK Vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम में बबाल छिड़ा हुआ है.
![पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बबाल का दौर जारी, एक और दिग्गज खिलाड़ी की टीम से होगी विदाई Pakistan cricket team into more trouble after losing against New Zealand in T20 series पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बबाल का दौर जारी, एक और दिग्गज खिलाड़ी की टीम से होगी विदाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/55d9d40fa848a6a76bd628f35ff11cee1705749650848127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-0 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. सबसे बड़ी गाज पाकिस्तान की टीम के हाल में नियुक्त किए गए डायरेक्टर मोहम्मद हफीज पर गिरने वाली है. पाकिस्तान के खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से साफ कर दिया है कि इस सीरीज के बाद मोहम्मद हफीज का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया जाना चाहिए. वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद मिकी ऑर्थर के स्थान पर मोहम्मद हफीज को टीम का नया डायरेक्टर बनाया गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी की ओर से खेल मंत्रालय को हफीज का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए लेटर लिखा गया था. लेकिन खेल मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया कि हफीज का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तक ही रखा जाए. हफीज का कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म होने की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन है. हफीज की नियुक्ति के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवा दी. अब टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान पर 5-0 से हार का खतरा मंडरा रहा है.
हो रहे हैं इस्तीफे पर इस्तीफे
हफीज के अलावा बाकी स्टाफ पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है. वर्ल्ड कप के बाद उमर गुल और शहीद अजमल को पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था. लेकिन अब इन दिग्गज खिलाड़ियों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. इसके अलावा पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी से मिकी ऑर्थर ने इस्तीफा दे दिया है. मिकी ऑर्थर को वर्ल्ड कप के बाद टीम डायरेक्टर के पद से हटाकर एनसीए भेज दिया गया था. इतना ही नहीं पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ का भी शुक्रवार को इस्तीफा हो गया है. इतना सब होने के बाद यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भविष्य क्या होगा. पीसीबी में कौन अब नया अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)