IND vs PAK In WC 2023: इस साल भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं, इस साल एशिया कप का भी आयोजन होना है. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा. बहरहाल, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. इसके अलावा एशिया का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.
'तो पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी...'
लेकिन क्या अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेलने हिंन्दुस्तान नहीं आएगी? अब पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कई मुद्दों पर बात की. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए, तो फिर वर्ल्ड कप के लिए हमें भी न्यूट्रल वेन्यू चाहिए.
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम प्रस्तावित है भारत-पाक मैच
पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया गया. इस शेड्यूल के मुताबिक भारत-पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत-पकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम प्रस्तावित है. लेकिन पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी के बयान के बाद फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी?
ये भी पढ़ें-