Pakistan Team Iftar: तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर स्तब्ध कर दिया है. पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 ओवर शेष रहते प्राप्त कर लिया. हसन नवाज ने नाबाद 105 रनों की पारी खेल कीवियों को भौंचक्का कर दिया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तार करते दिखे. यानी पाक टीम के सभी खिलाड़ियों ने रोजा रखकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेला था.
बता दें कि सामने आया यह वीडियो उस समय का है जब न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे. तभी पाकिस्तान की पूरी टीम इकट्ठा हुई और शाम के समय सभी खिलाड़ियों ने पानी और जूस जैसी चीजें पीकर रोजा खत्म किया. पाकिस्तानी फैंस कमेन्ट सेक्शन में अपनी टीम पर गर्व करने की बात कहते दिखे.
मैच में क्या-क्या हुआ
बता दें कि कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 94 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन हसन नवाज की पारी उनपर भारी पड़ी. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 31 रनों की पारी खेली. टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. जब पाक टीम की बैटिंग आई तो मोहम्मद हारिस ने 20 गेंद में 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, हसन नवाज ने 44 गेंदों में सेंचुरी लगाई और पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 45 गेंद में 105 रन बनाए थे. कप्तान सलमान आगा ने भी 51 रनों का योगदान दिया था.
तीसरा मैच जीत जाने के बाद भी पाकिस्तान पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. अभी शृंखला में 2 मैच और खेले जाने बाकी हैं. उसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है.
यह भी पढ़ें:
KKR vs RCB: ऐसी हो सकती है कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन