Abdullah Shafique: विराट कोहली को फॉलो कर बड़े खिलाड़ी बने पाक ओपनर अब्दुल्लाह शफीक! पुराना ट्वीट वायरल
Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में अब्दुल्लाह शफीक ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं, अब विराट कोहली पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
Abdullah Shafique Viral Tweet On Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 326 गेंदों पर 201 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक का एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अब्दुल्लाह शफीक ने तकरीबन 4 साल पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर ट्वीट किया था.
अब्दुल्लाह शफीक ने विराट कोहली के लिए क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट अब्दुल्लाह शफीक ने 1 दिसंबर 2019 को किया था. इस ट्वीट में अब्दुल्लाह शफीक ने लिखा है कि मैं विराट कोहली को फॉलो करता हूं. विराट कोहली का क्रिकेट के लिए जितना प्यार है, वह मुझे काफी पसंद है. इसके अलावा क्रिकेट के लिए विराट कोहली का समर्पण काबिलेतारीफ है. साथ ही क्रिकेट खेलने का नजरिया और रनों के लिए विराट कोहली की भूख गजब है.
This screenshot is doing the rounds! Virat Kohli was in extraordinary form between 2016-19 and Abdullah Shafique loved watching him. No shame in admitting it!
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 26, 2023
Pakistan batters have openly praised the impact of Kohli, he's equally respected in both India and Pakistan ♥️ #SLvPAK pic.twitter.com/zuCl1RUY5h
सोशल मीडिया पर अब्दुल्लाह शफीक का ट्वीट हुआ वायरल
अब सोशल मीडिया पर अब्दुल्लाह शफीक का ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक ने बेहतरीन दोहरा शतक बनाया. इस खिलाड़ी ने 326 गेंदों पर 201 रनों का योगदान दिया. वहीं, इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. पाकिस्तानी टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 563 रन बना चुकी है. इस तरह पाकिस्तान की बढ़त 397 रनों की हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-