Shaheen Afridi Shows His Support To Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और देश को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद बाद हाईकोर्ट से अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन में अभी तक कई पूर्व पाक खिलाड़ी इस गिरफ्तारी के खिलाफ अपना समर्थन दिखा चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक नाम मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी का भी जुड़ गया है.


शाहीन अफरीदी ने अपने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को चेंज करते हुए इमरान खान के साथ अपनी मुलाकात की फोटो को लगाया है. 70 साल के इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था. इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर उनकी कप्तानी में खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम और वकार यूनिस ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया.


वसीम अकरम ने इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में ट्वीट करते हुए लिखा कि आप एक शख्स हैं, लेकिन आपके पास लाखों लोगों की ताकत है. मजबूत बने रहिए कप्तान. वकार यूनिस ने भी इमरान खान के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि आपको और अधिक ताकत मिले इमरान खान. आइए हमारे नेता और स्वतंत्रता की रक्षा करें.










साल 1992 में इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता था वर्ल्ड कप


पाकिस्तान ने अभी तक अपने क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार ही वनडे वर्ल्ड कप जीता है. साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इमरान खान की ही कप्तानी में इंग्लैंड को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में फाइनल मुकाबले में मात देते हुए जीत हासिल की थी. इमरान ने पूरे टूर्नामेंट में 185 रन बनाने के साथ कुल 7 विकेट हासिल किए थे.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: पाकिस्तान में नहीं आयोजित हुआ एशिया कप तो नहीं खेलेगी बाबर आजम की टीम? पढ़ें पूरा मामला