Pakistan Cricket Team Players Salary: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे शब्दों में उथल-पुथल क्रिकेट भी कहा जा सकता है. वहां हमेशा ही कुछ न कुछ अजीबो-गरीब चल रहा होता है. हाल ही में बाबर आजम ने वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया. इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. 


एक तो खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली. दूसरी तरफ उन पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहिसन नकवी ने कहा कि फिटनेस टेस्ट में असफल होने वाले खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा.


रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलना बाकी है. कॉन्ट्रैक्ट मिलने में हो रही देरी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. 'क्रिकेट पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्टैक्ट की अनिश्चितता को लेकर बोर्ड के काफी निराश हैं. 2023 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 2026 तक के लिए बनाया गया था. 


इसी रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों बीते चार महीने से सैलरी नहीं मिली. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि 2023 वनडे में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन ने पीसीबी को एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू करने पर मजबू कर दिया.


खराब फॉर्म से गुजर रही है टीम


वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही पाकिस्तान टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है. वनडे विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में जगह हासिल नहीं कर सकी थी. फिर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम खस्ता हाल में दिखाई दी. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान सुपर-8 तक भी नहीं पहुंच सकी थी. अमेरिका और भारत से हारने के बाद टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. हाल ही में बांग्लादेश ने पाक टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Babar Azam: बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, अब ये 3 खिलाड़ी हैं नए कप्तान बनने के दावेदार