Players To Watch Out In IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखी जा रही है. हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे पाकिस्तान के उन 5 खिलाड़ियों पर जो भारत के खिलाफ अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं. लिहाजा, इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा.


बाबर आजम


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. आंकड़ें बताते हैं कि बाबर आजम ने 119 टी20 मैचों में 41.05 की एवरेज और 130.15 की स्ट्राइक रेट से 3091 रन बनाए हैं. साथ ही इस फॉर्मेट में बाबर आजम ने 3 शतक जड़े हैं, जबकि 36 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रन नॉटआउट बनाए थे.


फखर जमान


फखर जमान वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में गिने जाते हैं. इसके अलावा भारत के खिलाफ फखर जमान का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में फखर जमान ने शतक बनाकर अकेले दम पर मैच का रूख बदल दिया था. जिसके बदौलत पाकिस्तान ने भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. आंकड़ें बताते हैं कि फखर जमान ने 88 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें इस बल्लेबाज ने 23.57 की एवरेज और 133.46 की स्ट्राइक रेट से 1360 रन बनाए हैं.


शाहीन अफरीदी


भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं कि शाहीन अफरीदी टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. खासकर, भारतीय ओपनर शाहीन अफरीदी के लिए आसान शिकार हो जाते हैं. लिहाजा, शाहीन अफरीदी की नई गेंदों को संभलकर खेलना होगा. इसके अलावा इस फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी के आंकडे़ं काबिलेतारीफ हैं. शाहीन अफरीदी ने नई गेंदों के अलावा डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है.


मोहम्मद आमिर


पाकिस्तान के तेत गेंदबाज मोहम्मद आमिर शुरूआती ओवरों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2016 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में घातक गेंदबाजी की थी. खासकर, भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के पास मोहम्मद आमिर की गेंदों का कोई जवाब नहीं था. लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मोहम्मद आमिर से सावधान रहना होगा.


इफ्तिखार अहमद


टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए इफ्तिखार अहमद एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. दरअसल, यह खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से योगदान दे सकता है. आंकड़ें बताते हैं कि इफ्तिखार अहमद ने 64 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 25.00 की एवरेज और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 750 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर इफ्तिखार अहमद ने 7.04 की इकॉनमी और 41.5 की एवरेज से विपक्षी टीम के 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बुरे वक़्त को लेकर तोड़ी चुप्पी, टी20 विश्व कप से पहले बोले- कभी-कभी ज़िंदगी आपको...