आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है पाकिस्तान
आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर फिर से बरकरार हो गई है. इससे पहले टी-20 ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद आईसीसी ने पॉइंट्स टेबल में सुधार कर रैंकिंग में पाकिस्तान को फिर से टॉप पर दिखया.
वेलिंगटन: आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर फिर से बरकरार हो गई है. इससे पहले टी-20 ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद आईसीसी ने पॉइंट्स टेबल में सुधार कर रैंकिंग में पाकिस्तान को फिर से टॉप पर दिखाया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज में मिली जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पाकिस्तान टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सप्ताह कहा था कि ट्राई सीरीज में अपराजेय रहने पर टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जायेगी. ऑस्ट्रेलिया ने आकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर सीरीज जीती. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कल एक बयान में कहा कि आईसीसी की लिपिकीय त्रुटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर है.
रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है .