Watch: 'इम्पैक्ट प्लेयर' और 'बेस्ट फील्डर' का अवॉर्ड देने पर ट्रोल हुई पाक टीम, लोग बोले- हर चीज़ BCCI से कॉपी
Pakistan Team: फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ के दौरान पाकिस्तान टीम को इम्पैक्ट प्लेयर और बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देना महंगा पड़ गया.
Pakistan Team Trolled: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए आयरलैंड दौरे पर मौजूद है. सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मैच में आयरलैंड ने जीत दर्ज की थी और फिर दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की थी. दूसरा टी20 जीतने के बाद पाकिस्तान के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि हर चीज़ बीसीसीआई से कॉपी.
दरअसल पाकिस्तान ने टीम इंडिया के जैसे खिलाड़ियों को इम्पैक्ट प्लेयर और बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया. भारतीय टीम ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हर मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया था. पाकिस्तान टीम ने भी उसी राह पर चलना चाहा, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
🎥 Dressing room cam: 𝑰𝒎𝒑𝒂𝒄𝒕 𝒑𝒍𝒂𝒚𝒆𝒓 and 𝒃𝒆𝒔𝒕 𝒇𝒊𝒆𝒍𝒅𝒆𝒓 of the second #IREvPAK T20I receive awards.#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/j1ukjWF8Xd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 13, 2024
एक यूज़र ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा, "यह इंडिया से कॉपी है." एक दूसरे यूज़र ने कमेंट कर लिखा, "कुछ तो असली रखो भाई. हर चीज़ बीसीसीआई से कॉपी." एक और यूज़र ने लिखा, "कॉपी कैट." यहां देखिए रिएक्शन...
It's Copy form india..
— Bharat devasi 🇮🇳 (@Bharatdevasi14) May 13, 2024
Kuch toh original rakho bhai. Har cheez bcci se copy😂
— ً (@133off86_Hobart) May 13, 2024
Indian team did these in WC2024 to reward best fielder with medal.
— Bhavesh (@bhuvi7781) May 13, 2024
Pak doing it now
Following father’s footsteps.?
— Yogesh (@Yogesh95173959) May 14, 2024
Oh beghairto koi sharam haya krlo Ireland se Jeet K celebrations kr rhy ho 🤦
— Sani (@AenySani) May 13, 2024
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार पारी खेलने के लिए मोहम्मद रिज़वान को 'इम्पैक्ट प्लेयर' चुना गया. रिज़वान ने 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75* रनों की पारी खेली थी. इस पारी के लिए रिज़वान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था. इसके अलावा 'बेस्ट फील्डर' का सैम अय्यूब को दिया गया.
14 मई को खेला जाएगा तीसरा टी20
गौरतलब है कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टी20 आज (14 मई, मंगलवार) खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज कर सीरीज़ बराबर की हुई है. ऐसे में आखिरी मुकाबला सीरीज़ का फैसला करेगा.
ये भी पढ़ें...
Watch: 'मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता...', नितीश राणा ने हर्षा भोगले की ली चुटकी, वीडियो वायरल