Pakistan Cricket Team: क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया जाएगा. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आना था, लेकिन आज बाबर आजम की टीम नहीं आ पाएगी.


पाकिस्तानी टीम कब तक भारत आएगी?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तय समय पर वीजा नहीं मिल सका. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास अपनी बात रखी. आईसीसी ने बीसीसीआई से हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही थी. बहरहाल, अब मसला सुलझ गया है. आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा मिल जाएगा. जिसके बाद बाबर आजम की टीम का वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का रास्ता साफ हो जाएगा.


वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल क्या है...


पाकिस्तान क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद बाबर आजम की टीम अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के सामने होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा.


ये भी पढ़ें-


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल


Asian Games 2023: भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले Titas Sadhu कौन हैं