जुलाई के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. वेस्टइंडीज टीम का दौरा खत्म होने के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम 28 जून को रवाना होगी.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि टीम कोरोना वायरस के लिये लगायी गयी पांबदियों के तहत 14 दिन के लिये डर्बीशर में सभी खिलाड़ी क्वारंटीन रहेंगे. हालांकि क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस जारी रख पाएंगे.


चयनकर्ताओं ने दौरे के लिये 29 खिलाड़ियों की टीम चुनी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो जाये तो तुरंत उसकी जगह कोई और खिलाड़ी मौजूद रहे. पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.


जुलाई में टीम से जुड़ेंगे मलिक


आलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है. मलिक अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाये हैं. सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे.


इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी थी कि टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज उपलब्ध होंगे. रियाज ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन कोच के कहने पर वह वापसी के लिए तैयार हो गए.


T20 वर्ल्डकप जब भी होगा, प्रशंसकों को मैच लाइव देखने की अनुमति होगी: CA अंतरिम सीईओ