कोरोना वायरस की वजह से पिछले आठ महीने में क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित तो हुआ है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट से कोरोना वायरस का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया. हैरानी की बात है कि यह खिलाड़ी कोविड 19 से संक्रमित होने के बावजूद मैच में हिस्सा लेता रहा.


रिपोर्ट्स के मुताबिक बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्राफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाये गये थे. उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया. इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की.


इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गये थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है. पीसीबी ने इन सभी खिलाड़ियों को शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिये तैयार हैं.



पीसीबी ने कहा, ''कायदे आजम ट्राफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है और उन्हें छह नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिये फिट घोषित किया गया है.''


बता दें कि पाकिस्तान में क्रिकेट पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है. दुनिया में कोरोना वायरस से हुई पूर्व क्रिकेटर की पहली मौत का मामला पाकिस्तान से ही सामने आया था. जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले भी पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.



IPL 2020: मुंबई और दिल्ली की टक्कर से आज शुरू होगा प्लेऑफ, जानिए क्यों भारी है रोहित की टीम का पलड़ा


IPL 2020: रितुराज ने धोनी को कामयाबी का श्रेय दिया, बताया माही की सलाह से कैसे बदला खेल