Shoaib Akhtar On Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. दरअसल, भारतीय फैंस को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन मायूस होना पड़ा. इसके बाद नीरज चोपड़ा की मां का बयान आया. नीरज चोपड़ा की मां सरोज के बयान ने दोनों मुल्कों के लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां पर अपनी बात रखी.
'यह बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है अद्भुत...'
नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने कहा कि हम सिल्वर मेडल के साथ खुश हैं, जिसने गोल्ड मेडल जीता वो भी मेरा ही बच्चा है. इस बयान का भारत और पाकिस्तान के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. वहीं, अब पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर ट्वीट किया है. शोएब अख्तर ने ट्वीट में लिखा है- गोल्ड जिसका है वो भी हमारा ही लड़का है' यह बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है अद्भुत. सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते. भारतीय एथलीटों ने 1 सिल्वर मेडल के अलावा 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत सके. दरअसल, भारतीय फैंस को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. लेकिन नीरज चोपड़ा की मां के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: 4 व्यक्तिगत तो टीम इवेंट में आए 2 मेडल, इन एथलीटों ने जीते भारत के लिए पदक