Social Media Reactions On IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती थी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब भारत-पाकिस्तान के अलावा अन्य कई देशों के पूर्व क्रिकेटर और फैंस चाहते हैं कि फाइनल में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हो.


पाकिस्तान की जीत से खुश हैं भारतीय फैंस!


बहरहाल, न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की इस जीत के बाद फैंस के अलावा कई पूर्व दिग्गज संभावित भारत-पाकिस्तान फाइनल के मद्देनजर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराए. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.


























तो क्या भारत-पाक के बीच होगा खिताबी मुकाबला?


न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद भारतीय फैंस उत्साहित हैं. दरअसल, भारतीय फैंस चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो. वहीं, गुरूवार को अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा देती है तो 13 नवंबर को फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Auction: कोच्चि में 23 दिसंबर को हो सकता है IPL 2023 का ऑक्शन, वर्ल्ड कप के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट


IND Vs ENG: सूर्यकुमार यादव से घबराई इंग्लैंड की टीम! कप्तान जोस बटलर ने बुलाई स्पेशल मीटिंग