टीम इंडिया में भरे पड़े हैं करोड़पति! पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी है इतनी कम; तंख्वाह बढ़ने के बाद भी ये हाल
India vs Pakistan Cricket Players Salary Comparision: भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की तंख्वाह में जानिए कितने लाख रुपये का अंतर है?
Pakistan Cricketers Salary Hike: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले लगभग एक साल के अंदर कई बड़े बदलाव आए हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने डोमेस्टिक क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई है. बढ़ी हुई तंख्वाह के बाद अब कैटेगरी 1 खिलाड़ियों को सालाना 20 लाख भारतीय रुपये के बराबर रकम दी जाएगी. इसकी तुलना में भारतीय प्लेयर्स की सैलरी देखी जाए तो वह पांच गुना ज्यादा है. यह बात आपको चौंका सकती है कि भारत में क्रिकेट खिलाड़ी सालाना 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. इससे पता चलता है कि दोनों पड़ोसी देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों की तंख्वाह में जमीन-आसमान का अंतर है.
पाक प्लेयर्स की सैलरी पहले पाकिस्तानी करेंसी में 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक होती थी. मगर अब खिलाड़ियों की सैलरी ढाई लाख से साढ़े पांच लाख पाकिस्तानी रुपये प्रतिमाह होगी. अगर भारतीय करेंसी में पाक खिलाड़ियों की सैलरी देखी जाए तो यह सिर्फ सलाना 20 लाख रुपये होगी.
हर मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं पीछे
हम ICC के जरिए होने वाले मुनाफे, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से होने वाली कमाई, डोमेस्टिक क्रिकेट या फिर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से होने वाली कमाई की बात करें. हर मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ियों से बहुत कम पैसा कमाते हैं. 2 साल पहले जब महिला प्रीमियर लीग (WPL) का सबसे पहला ऑक्शन हुआ था, तब बताया गया था कि भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की WPL से होने वाली कमाई बाबर आजम की PSL की सैलरी से भी अधिक होगी.
डोमेस्टिक सर्किट में सैलरी की तुलना की जाए तो भारतीय खिलाड़ी पाक प्लेयर्स से पांच गुना अधिक पैसे कमाते हैं. इसी साल BCCI ने भी खिलाड़ियों की तंख्वाह में बढ़ोतरी की थी, जिसके तहत यदि कोई प्लेयर एक रणजी सीजन में कम से कम 10 मैच खेलता है तो वह 75 लाख से 1 करोड़ तक की कमाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें: