Pakistan Cricket News: दुनिया के कई देशों में इन दिनों क्रिकेट (Cricket ) का खुमार है. खिलाड़ियों में अपने चहते खेले के लिए इतना जुनून होता है कि वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. सभी खिलाड़ियों का बस एक ही सपना होता है कि वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलें, लेकिन जब उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिलता है तो वह कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए ही हानिकारक होते हैं. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान में आया है.


आत्महत्या का प्रयास किया


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PAKISTAN CRICKET BOARD) की अंतर शहर चैंपियनशिप के लिए घरेलू टीम में नहीं चुने जाने पर दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद के युवा क्रिकेटर ने आत्महत्या का प्रयास किया. तेज गेंदबाज (Pakistan Domestic Fast Bowler) शोएब (Shoaib) ने अपनी कलाई काट ली. परिवार के सदस्य उसे मंगलवार को आपात स्थिति में अस्पताल लेकर गए. 


डिप्रेशन के कारण कमरे में बंद था
परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के बाद कोच ने शोएब को टीम में नहीं चुना जिसके बाद उसने डिप्रेशन के कारण खुद को कमरे में बंद कर लिया. परिवार के सदस्य ने बताया कि हमें वह अपने कमरे के बाथरूम में मिला और उसकी कलाई कटी हुई थी. 


अभी भी हालत नाजुक
वह बाथरूम में बेहोश पड़ा हुआ था. परिवार के सदस्य ने मीडिया को बता कि हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां अब भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फरवरी 2018 में कराची के अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद जारयाब ने शहर की अंडर-19 टीम से बाहर किए जाने पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 


ये भी पढ़ें...


Watch: रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिखा सिद्धू मूसेवाला अंदाज, सरफराज खान ने शतक जड़ने के बाद दिया स्पेशल ट्रिब्यूट


Watch: काउंटी क्रिकेट ने कराई टीम इंडिया में वापसी, चेतेश्वर पुजारा ने बताया ससेक्स के लिये खेलने से किस तरह हुआ फायदा