(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाबर आजम के ड्रॉप होते ही जीता पाकिस्तान, लोगों ने कर डाली सभी हदें पार; अब पूर्व पाक क्रिकेटर बोला - घटिया सोच...
Pakistan vs England: पाकिस्तान ने मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से हराया है. इसी के साथ पाकिस्तान का 11 टेस्ट मैचों में हार का सिलसिला समाप्त हो गया था.
Pakistan won without Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर टेस्ट मैचों में अपनी 11 मुकाबलों से चले आ रहे हार के सिलसिले को समाप्त किया है. जैसे ही पाक टीम ने जीत दर्ज की, वैसे ही इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया कि बाबर आजम के ड्रॉप होने से टीम जीत दर्ज कर पाई है. अब मोहम्मद आमिर ने इस तरह का दावा करने वाए लोगों पर तंज कस दिया है.
याद दिला दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा गठित हुई नई चयन समिति ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया था. चयनकर्ताओं ने कहा था कि इन तीन खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है, लेकिन उन्हें ड्रॉप किए जाने से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया था. बाबर की जगह आए कामरान गुलाम द्वारा डेब्यू मैच में शतक के चलते बाबर की टीम में वापस आने की उम्मीदों को झटका लगा है.
मोहम्मद आमिर का तीखा बयान
अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया, "यार ये प्लीज घटिया सोच बंद करो कि बाबर टीम में नहीं था या वो प्लेयर नहीं था तो टीम जीत गई. हम बेहतर प्लानिंग के साथ खेले, घरेलू मैदान का फायदा लिया और जीत गए. कृपया अपने खिलाड़ियों पर पर्सनल टिप्पणी ना करें. आप प्रदर्शन के आधार पर बात करें लेकिन पर्सनल ना हों."
पाक कप्तान को मिली राहत
शान मसूद को जबसे पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी मिली तबसे टीम लगातार 6 मैच हार चुकी थी, इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ आई जीत पाकिस्तान के लिए बहुत अहम रही. इंग्लैंड को हराने के बाद शान मसूद ने कहा, "यह जीत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही. पिछले मैचों के परिणाम अच्छे नहीं रहे, लेकिन इस जीत से राहत मिली है, फिर चाहे बात क्रिकेटर्स की हो रही हो या फैंस की."
यह भी पढ़ें:
Photos: ऋषभ पंत की तरह भयंकर एक्सीडेंट के बाद कमबैक कर चुके हैं ये क्रिकेटर्स