BPL 2023 Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खेल के अलावा भी किसी न किसी चीज़ों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. अक्सर वो कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसी लीग में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) अंपायर की नकल उतारते हुए दिखाई दिए. हसन अली अपने इस माज़ाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं.
अंपायर की उतारी नकल, देखें VIDEO
4 फरवरी को चटगांव चैलेंजर्स और कोमिला विक्टोरियन के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में हसन अली अंपायर के आउट देने के तरीके की नकल उतारते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हसन अली इस मैच में कोमिला विक्टोरियन की ओर से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चटगांव चैलेंजर्स के बल्लेबाज़ अफीफ हुसैन को चलता किया. अफीफा ने 66 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया.
इस दौरान फील्ड पर अंपायर गाजी सोहेल मौजूद थे. उन्होंने जैसे इस विकेट के लिए अपनी उंगली उठाई, वैसे ही हसन अली ने भी उनके बगल में खड़े होकर अंपायर की तरह उंगली उठाते हुए दिखाई दिए. हसन अली की यह हरकत देखकर अंपायर हंस पड़े और उन्होंने हसन अली की उंगली को नीचे किया.
कोमिला विक्टोरियन ने जीता मैच
इस मैच में कोमिला विक्टोरियन ने 6 विटेक से जीत दर्ज की. चटगांव चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें अफीफ हुसैन ने 66 और उस्मान खान ने 52 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियन ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. इसमें मोहम्मद रिज़ावान ने 61 और मोसादिक हुसैन ने 37 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें...