Junaid Khan: 'मैंने विराट से कहा था- आज तुम्हारी खैर नहीं', पाक गेंदबाज ने सुनाया 11 साल पुराना किस्सा
Junaid khan on Virat Kohli: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने विराट कोहली को 5 वनडे मैचों में 24 गेंद पर 3 रन देते हुए 3 बार आउट किया है.
Junaid khan vs Virat Kohli: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारत दौरे से जुड़ा एक 11 साल पुराना किस्सा शेयर किया है. इस किस्से में उन्होंने विराट कोहली से अपनी राइवलरी के बारे में बताया है. उन्होंने एक पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा है कि जनवरी 2013 में दिल्ली वनडे से ठीक पहले उन्होंने विराट कोहली को चेतावनी दी थी. जुनैद ने यह भी बताया कि बाद में उन्होंने वो कर के भी दिखाया, जिसके लिए उन्होंने विराट को चेताया था.
नादिर शाह पोडकास्ट पर जुनैद ने कहा, 'मैंने डंडे तो बहुत सारों के उड़ाए मगर लोग जो याद करते हैं वो विराट कोहली के हैं. मैं और विराट अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले हुए हैं. हम एक-दूसरे को जानते हैं. वह मेरी कमबैक सीरीज (2012-13) थी. मैं पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहा था. मैंने पहले मुकाबले में कोहली को आउट किया. तब उन्होंने कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. इसके बाद मैंने दूसरे और तीसरे मैच में भी उन्हें आउट किया. तीसरे वनडे के पहले ब्रेकफास्ट टेबल पर तो मैंने उन्हें यह कह दिया था कि वीरू आज आपकी खैर नहीं. तब वहां यूनुस खान भी थे. उन्होंने मुझसे कहा कि आज इसे फिर से आउट करना. ऐसा ही हुआ. मैंने विराट को पवेलियन भेजा. यूनुस भाई ने विराट का कैच लपका.'
2012 में भारत दौरे पर आई थी पाक टीम
जुनैद यहां उस दौरे की बात कर रहे थे, जब पाकिस्तान की टीम दो टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर 2012 में भारत दौरे पर आई थी. यह आखिरी बार था जब पाकिस्तान की टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. यहां टी20 सीरीज तो 1-1 से बराबर रही थी लेकिन वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने कब्जा जमाया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजय रही थी. इन तीनों वनडे में जुनैद खान ने विराट कोहली को पवेलियन भेजा था.
विराट के खिलाफ जुनैद का लाजवाब रिकॉर्ड
जुनैद खान वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ किस कदर हावी रहे हैं, इसका अंदाजा महज इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच पांच वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ. यहां जुनैद ने विराट के सामने 24 गेंदे फेंकी और महज तीन रन देते हुए उन्हें तीन बार पवेलियन भेजा. आखिरी बार दोनों खिलाड़ी साल 2017 में आमने-सामने हुए थे.
यह भी पढ़ें...