Pakistan के तेज गेंदबाज Mohammad Hasnain पर ICC का एक्शन, गेंदबाजी पर लगी रोक
Mohammad Hasnain Ban: ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी पर रोक लगा दी है.
![Pakistan के तेज गेंदबाज Mohammad Hasnain पर ICC का एक्शन, गेंदबाजी पर लगी रोक Pakistan Fast Bowler Mohammad Hasnain Action Illegal suspened from bowling Pakistan के तेज गेंदबाज Mohammad Hasnain पर ICC का एक्शन, गेंदबाजी पर लगी रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/ac943e530b0df62aa79a462006edf14c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Hasnain Illegal Bowling Action: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज (Pakistan Fast Bowler) मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) की गेंदबाजी पर रोक लग गई है. ICC ने उन पर यह रोक लगाई है. 150किमी/घंटे से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन अवैध (Illegal Bowling Action) पाने के चलते यह फैसला लिया गया है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो जनवरी को हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच के दौरान हसनैन के बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत हुई थी. इसके बाद लाहौर में उनके एक्शन की जांच की गई. जांच रिपोर्ट का ऑस्ट्रेलिया में विश्लेषण हुआ और इसमें उनका बॉलिंग एक्शन अवैध पाया गया. इस पर ICC ने उन्हें अगली जांच में सही पाए जाने तक गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि ICC ने उनके घरेलू टूर्नामेंट खेलने संबंधी फैसला देने की छूट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर छोड़ी थी. इस पर PCB ने भी उन्हें फिलहाल गेंदबाजी न करने देने का फैसला लिया है.
Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
PCB ने एक बयान जारी कर कहा है, 'मोहम्मद हसनैन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2022 की तकनीकी कमिटी के सुझावों पर यह फैसला लिया है कि उन्हें इस घरेलू लीग में गेंदबाज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'
IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट
PCB ने इसके साथ ही हसनैन का बॉलिंग एक्शन सुधारने के लिए एक गेंदबाज सलाहकार नियुक्त करने की बात भी कही है. PCB ने कहा है, 'मोहम्मद हसनैन अब PCB द्वारा नियुक्त किए गए गेंदबाजी सलाहकार की मदद से अपना बॉलिंग एक्शन में बदलाव लाएंगे और जल्द से जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)