Mohammad Irfan Retrement: पाकिस्तान क्रिकेट में यह क्या हो रहा है? महज 36 घंटे के भीतर देश के 3 क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं. अब पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से संन्यास का एलान कर दिया है. 42 वर्षीय इरफान ने करीब 5 साल पहले पाक टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेला था. उसके बाद इरफान नियमित रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है.


उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है. मैं अपने सभी साथी, कोच, मुझे खूब सारा प्यार देने और उन यादगार पलों के लिए सबका धन्यवाद करता हूं. मैं उस खेल को सपोर्ट करता रहूंगा, जिसने मुझे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया."




मोहम्मद इरफान ने साल 2012 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी 7 फुट की लंबाई से दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने अपने 60 वनडे मैचों के करियर में 83 विकेट लिए. वो अपने देश के लिए 22 टी20 मैच भी खेले, जिनमें उनके नाम केवल 16 विकेट आए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले, जिनमें इरफान ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया.


36 घंटे में तीन खिलाड़ी हुए रिटायर


पिछले 36 घंटे के भीतर मोहम्मद इरफान रिटायरमेंट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. यह सिलसिला बीते शुक्रवार से शुरू हुआ जब इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने दोबारा रिटायर होने का फैसला लिया था. याद दिला दें कि आमिर और वसीम पहले ही संन्यास ले चुके थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले उन्होंने वापस आने का निर्णय लिया था. मगर मोहम्मद इरफान के लिए यह पहली बार है जब उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की है. बताते चलें कि इरफान डोमेस्टिक के अलावा फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी काफी सक्रिय रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को 'किडनैप' करना चाहते शोएब अख्तर, खुद किया था अपने क्रश का खुलासा