T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम पूरी तरह से तैयार दिखाई द रही है. जहां एक तरफ भारतीय टीम अपने मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, वहीं पाकिस्तान के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टीम में वापसी कर चुके हैं. उनके साथ टीम के बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने भी टीम में वापसी की है.


बाबर के जवाब ने पैदा की दुविधा


बाबर आज़म (Babar Azam) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अफरीदी को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने शाहीन अफरीदी को लेकर बात करते हुए कहा, “शाहीन अफरीदी और फखर ज़मान टीम में वासप आ चुके हैं. अभी पहला मैच खलने के लिए हमारे पास लिए छह दिन बाकी है, इसलिए हम अपने अभ्यास मैचों का भरपूर उपयोग करेंगे. शाहीन अफरीदी अब पूरी तरह से फिट हैं और अपना 100 प्रतिशत देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शाहीन को खेलते हुए देखने के लिए हम उत्साहित हैं.”


गौरतलब है शाहीन अफरीदी जुलाई से क्रिकेट से पूरी तरह दूर हैं. पाकिस्तान टीम ने उनकी गैरमौजूदी में एशिया कप, इंग्लैंड सीरीज़ और न्यूज़ीलैंड में ट्राई सीरीज़ खेली. अब वो वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन वो भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में खेलेंगे या नहीं कप्तान बाबर आज़म ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया.


पिछले साल मचाया था कहर


पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकटों से हराया था. इस मैच में शाहीन अफरीदी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे थे. उन्होंने उस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था.  


ये भी पढ़ें...


Watch: 'मैं दीप्ती नहीं हूं, लेकिन...', मिचेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोस बटलर को चेतवनी देकर छोड़ा; देखें वीडियो


2021 में इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रेटी हैं विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर