Shahnawaz Dahani On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को 34 साल के हो जाएंगे. शनिवार के दिन विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन फैंस आज से ही अपने फेवरेट क्रिकेटर के बर्थडे सेलीब्रेशन में डूब गए हैं. इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटर लगातार विराट कोहली को बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने ट्वीट कर विराट कोहली की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.


'5 नंवबर तक का इंतजार नहीं कर सकता'


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने ट्विटर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऑल टाइम ग्रेट बताया है. दरअसल, शाहनवाज दहानी इस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. शाहनवाज दहानी ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ वाली फोटो ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं उस शख्स को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 5 नंवबर तक का इंतजार नहीं कर सकता, जिसने क्रिकेट को एक खूबसूरत खेल बनाया है.






'हैप्पी बर्थडे ऑल टाइम ग्रेट'


शाहनवाज दहानी ने ट्वीट में आगे लिखा है कि हैप्पी बर्थडे ऑल टाइम ग्रेट. इस दिन को एंजॉय करिए औक इसी तरह क्रिकेट वर्ल्ड को इंटरटेन करते रहिए. बहरहाल, पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहनवाज दहानी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैंस को यह ट्वीट काफी पसंद आ रहा है. क्रिकेट फैंस शाहनवाज दहानी के इस ट्वीट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे. वहीं, भारतीय टीम 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी सुपर-12 राउंड मैच खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण


T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान समेत अब तक के 5 सबसे रोमांचक मुकाबले, जिसमें फैंस की रुक गई सांसें