Rohit vs Virat: 'कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा', पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर कमेंट
Sohail Khan: पाकिस्तान के वेटरन खिलाड़ी सोहेल खान का कहना है कि रोहित शर्मा बल्लेबाजी के मामले में विराट कोहली से बहुत ज्यादा बेहतर हैं.
![Rohit vs Virat: 'कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा', पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर कमेंट Pakistan fast bowler Sohail Khan says Rohit Sharma is far better batsman than Virat Kohli Rohit vs Virat: 'कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा', पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/5f69a0f4984059cd8adaae9b25ff0f471675596712837300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sohail Khan on Virat and Rohit: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. दोनों के नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं. वैसे ओवरऑल आंकड़ों में किंग कोहली हिटमैन से बहुत आगे नजर आते हैं. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां 24 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं तो वहीं रोहित शर्मा अब तक 17 हजार के करीब ही रन बना सके हैं. शतकों के मामले में भी रोहित (42) विराट (74) से बहुत पीछे हैं. हालांकि इन आंकड़ों के बावजूद पाकिस्तान के वेटरन बॉलर सोहेल खान (Sohail Khan) का मानना है कि विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं.
'नादिर अली पॉडकास्ट' शो में रोहित और विराट कोहली की तुलना करते हुए 38 वर्षीय सोहेल खान कहते हैं, 'मैं कोहली का सम्मान करता हूं क्योंकि वह एक बहुत बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर मैं मानता हूं रोहित शर्मा विराट कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं. उनकी तकनीक शानदार है. वह गेंद को बहुत लेट खेलते हैं, वह इतनी देर से खेलते हैं जैसे उनके पास दुनियाभर का वक्त है.'
सोहेल खान के इस बयान पर जब एंकर ने रोहित शर्मा के हालिया मैचों में सफेद गेंद के सामने संघर्ष करने और आउट ऑफ फॉर्म रहने का उदाहरण दिया तो सोहेल ने कहा, 'ऐसा होता है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट जगत में पिछले 10 से 12 तक राज किया है.'
'विराट फिटनेस से और रोहित बल्ले से रन बनाते हैं'
सोहेल खान ने इस दौरान अपनी बात को सही साबित करने के लिए कुछ तर्क भी दिए. सोहेल ने कहा, 'कोहली अपनी फिटनेस के आधार पर रन बनाने में कामयाब रहते हैं. अगर वह एक रन निकालते हैं तो इसके बाद फौरन दूसरा रन भी बनाने के लिए तैयार रहते हैं. रोहित यह नहीं करते. वह अगर एक रन दौड़कर बना लेते हैं तो फिर दूसरा रन ऐसे नहीं लेते. वह अपने बल्ले से रन उगलते हैं.'
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)