(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wahab Riaz: पंजाब के स्पोर्ट्स मिनिस्टर बने तेज गेंदबाज वहाब रियाज, टूर्नामेंट के बीच मिली बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें पाकिस्तान के पंजाब का कार्यवाहक स्पोर्ट्स मिनिस्टर नियुक्त किया गया है.
Wahab Riaz New Sports Minister In Government of Punjab: बांग्लादेश में फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान के पंजाब राज्य का स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनाया गया है.
वहाब इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. इस वजह से अभी शपथ नहीं लेंगे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान आते ही वहाब रियाज खेल मंत्री पद की शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि वहाब ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं 2020 से उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका भी नहीं मिला है. वहाब ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में उनके नाम 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट हैं.
टी20 में 400 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं वहाब
वहाब रियाज ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. वह कुछ दिन पहले ही टी20 फॉर्मेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बने थे. वहाब के अलावा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन, अफगानिस्तान के राशिद खान, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इमरत ताहिल इस क्लब में शामिल हैं.
कुछ दिन पहले पूर्व चीफ सेलेक्टर को सुनाई थी खरी-खोटी
कुछ दिन पहले वहाब रियाज ने कहा था कि लैपटॉप के चीफ सेलेक्टर वसीम ने खराब सेलेक्शन किया. उनके पास चयन नहीं करने का औचित्य ही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि इमाद वसीम, शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया.
गौरतलब है कि इमाद वसीम और शोएब मलिक ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट के बाद इन दोनों को टीम से बाहर निकाल दिया गया. इस पर वहाब ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन उनके लैपटॉप पर क्यों नहीं आया? ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप में उन्हें क्यों नजरअंदाज किया गया? उनकी क्या गलती थी?
यह भी पढ़ें-
BCCI ने कैसे तैयार किया वुमन IPL का प्लान, किसका था ये आइडिया? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा