Fatima Sana Pakistan: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 को छोड़कर घर लौट गई हैं. फातिमा के के पिता का निधन हो गया है. वे खबर मिलते ही यूएई से कराची के लिए निकल गईं. पाकिस्तान को हाल ही में भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अब उसका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. फातिमा की गैर मौजूदगी में मुनीबा अली को टीम की कमान सौंपी जाएगी. वे टीम की उपकप्तान हैं.


क्रिकबज की खबर के मुताबिक फातिमा के पिता का स्ट्रोक की वजह से निधन हुआ है. वे इसी वजह से यूएई से कराची लौट गई हैं. फातिमा के पिता के निधन के बाद टीम की खिलाड़ी भी दुखी हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी निदा डार ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. उनके साथ-साथ और भी प्लेयर्स ने पोस्ट शेयर की है.


पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान -


अगर वीमेंस टी20 विश्व कप में ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल देखें तो पाकिस्तान फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीता है. उसे एक मैच में भारत ने हरा दिया था. पाकिस्तान के पास 2 पॉइंट्स हैं. ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. भारत ने 3 में से 2 मैच जीते हैं. एक मैच में हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया का भी यही आंकड़ा है.


मुनीबा संभालेंगी की पाकिस्तान की कमान -


फातिमा सना की गैरमौजूदगी में मुनीबा अली टीम की कमान संभालेंगी. वे पाकिस्तान की उपकप्तान है. पाकिस्तान का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला दुबई में शुक्रवार को खेला जाएगा.


 






यह भी पढ़ें : Rafael Nadal Retirement: राफेल नडाल ने टेनिस से किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच