पाकिस्तान तो कंगाल हो गया! चैंपियंस ट्रॉफी ने ऐसी पटक लगाई, हो गया 739 करोड़ का भारी नुकसान; यहां समझें
Pakistan Loss in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस नुकसान में भारत का भी बड़ा योगदान है.

Pakistan Financial Loss in Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को 29 साल के लंबे इंतजार के बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. यह खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी नहीं सोचा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट उसे 'कंगाल' बना देगा. जी हां, आपने ठीक सुना, चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पाकिस्तान को 739 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान का एक बड़ा कारण भारतीय क्रिकेट टीम भी है. आपको याद दिला दें कि आईसीसी ने 2021 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपने की घोषणा की थी, उसके बाद पाकिस्तान ने तैयारियों पर 869 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आइए समझते हैं कि पाकिस्तान को यह नुकसान कैसे हुआ है, बताते चलें कि सभी आंकड़े भारतीय मुद्रा में हैं.
भारत ने कर दिया कंगाल!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट शुरू होने से 2 महीने पहले BCCI ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया. इस कारण पांच बड़े मैचों को पाकिस्तान के बजाय दुबई ने होस्ट किया. टीम इंडिया के कारण PCB को बंपर प्रॉफिट मिलना था, वह नहीं मिल सका. वहीं जो 10 मैच पाकिस्तान में खेले गए, उनमें से 3 बारिश की भेंट चढ़ गए थे, इस वजह से पीसीबी को टिकट का पैसा रिफंड तक करना पड़ा.
739 करोड़ का नुकसान
द टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी, कराची और लाहौर के मैदान को नया रूप देने के लिए 560 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह रकम ऑरिजिनल बजट से 50 प्रतिशत अधिक थी. वहीं तैयारियों में 347 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए. जवाब में टिकट और होस्टिंग फीस से उसकी केवल 52 करोड़ रुपये की कमाई हुई. कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान को 739 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
PCB अब खिलाड़ियों की जेब से इस नुकसान की भरपाई करने का प्रयास कर रहा है. बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों की मैच फीस को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया है. वहीं रिजर्व खिलाड़ियों को अब पुरानी रकम का केवल 12.50 प्रतिशत ही दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

