PAK vs SA: पाकिस्तान ने तोड़ा 136 साल पुराना रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के भी किया कमाल
Pakistan vs South Africa Test: पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया.
Pakistan vs South Africa Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया. लेकिन पाकिस्तान ने हारकर भी एक कमाल कर दिया. उसने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था. पाकिस्तान ने इसका करारा जवाब देते हुए 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में फॉलोऑन की पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली मेहमान टीम बन गई है. उसने केपटाउन में 478 रन बनाए थे.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे. इस दौरान रयान रिकल्टन ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 259 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा और वेरेन ने शतक लगाया. इसके जवाब में पाक टीम पहली पारी में 194 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने इस पारी के बाद उसे फॉलोऑन दे दिया. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में ऑल आउट होने तक 478 रन बना दिए.
पाकिस्तान ने 136 सालों में पहली बार किया ऐसा -
पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका में फॉलऑन के दौरान सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली मेहमान टीम बन गई है. उसने 136 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था. ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में फॉलऑन के दौरान 7 विकेट गंवाने के बाद 372 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है.
पाकिस्तान के लिए मसूद-बाबर का दमदार प्रदर्शन -
पाकिस्तान भले ही केपटाउन टेस्ट में हार गया. लेकिन उसने जमकर मुकाबला किया. कप्तान शान मसदू ने उसके लिए शतक लगाया. मसूद ने 251 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बनाए. इस दौरान 17 चौके लगाए. बाबर आजम ने 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके लगाए. सलमान आगा ने 48 रनों का योगदान दिया था. बाबर की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह? चोट पर आया नया अपडेट