NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को मिली पहली जीत, जानें क्यों फिर भी खुश नहीं होंगे फैंस
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 42 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की शाहीन अफरीदी की कप्तानी में यह पहली जीत है.
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हरा दिया. पाकिस्तान की शाहीन अफरीदी की कप्तानी में यह पहली जीत है. हालांकि पाकिस्तान की टीम को सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने आखिरी मुकाबले में 42 रनों से जीत दर्ज की. इफ्तिखार अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 3 विकेट लिए. पाक की जीत के बाद फैंस शायद ही खुश होंगे, क्यों कि टीम सीरीज हा गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. फखर जमान ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. फिन एलन ने 22 रन और टिम साइफर्ट ने 19 रनों का योगदान दिया.
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी कुछ बदल गया. बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 की जिम्मेदारी सौंपी गई. पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेली. पाकिस्तान को शुरुआती चार मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम ने आखिरी मैच जीत लिया.
शाहीन पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. शाहीन ने 29 टेस्ट मैचों में 113 विकेट झटके हैं. वहीं 53 वनडे मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं. अफरीदी ने 57 टी20 मैचों में 73 विकेट चटकाए हैं. अफरीदी का एक टी20 मैच में 22 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें : PAK vs NZ T20I: सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर पाकिस्तान ने बचाई लाज, न्यूजीलैंड को 42 रन से हराया