'परफॉर्मेंस से ज्यादा बातें करते हैं', बाबर आजम पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, कोहली से सीखने की दी सलाह
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने बाबर आजम के खराब फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली से सीखना चाहिए.
Younis Khan On Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा वक्त में शायद अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले उन्हें फॉर्म हासिल करने के लिए इतना संघर्ष करते हुए कभी नहीं देखा गया. करियर के शुरुआती दौर में नाम बनाने वाले बाबर इन दिनों बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप नजर आ रहे हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने कहा कि हमारे खिलाड़ी परफॉर्मेंस से ज्यादा बातें करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बाबर को विराट कोहली (Virat Kohli) से सीखने की सलाह भी दी.
एक इवेंट में बात करते हुए यूनुस खान ने कहा, "मेरे पास बाबर के लिए सिर्फ एक ही सलाह है कि उन्हें अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस बढ़ानी चाहिए. बाबर आजम को इसलिए कप्तान बनाया गया था क्योंकि वह उस वक्त टीम के बेस्ट खिलाड़ी थे. मैं वहीं था जब यह फैसला किया गया था कि टीम के बेस्ट खिलाड़ी को कप्तान बनना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "अगर बाबर और टॉप प्लेयर्स फील्ड पर डिलिवर करते हैं, तब सभी के लिए नतीजा साफ होगा. मैंने गौर किया है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन से ज्यादा बात करते हैं."
कोहली से सीखने की दी सलाह
फिर यूनुस खान ने बाबर को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली से सीखना चहिए. कैसे कोहली ने कप्तानी से ज्यादा परफॉर्मेंस को अहमियत दी. पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, "उन्होंने (बाबर आजम) कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन उन्हें यह जानने की जरूरत है कि वह भविष्य में क्या करना चाहते हैं. कप्तानी छोटी चीज है, परफॉर्मेंस मायने रखती है. विराट कोहली को देखिए. उन्होंने खुद कप्तानी से हटने का फैसला किया और अब वह दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. यह दिखाता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर कोई एनर्जी बची है, तो अपने लिए खेलें."
ये भी पढ़ें...