ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों को धूल चटाने वाली साउथ अफ्रीकन टीम को 243 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दबदबा कायम कर दिया है, जिसकी तारीफ दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञ कर रहे हैं. पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चार पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मोईन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक भारत-साउथ अफ्रीका मैच की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने अपनी इस चर्चा में टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और तारीफों में ऐसी मजाकियां बातें बोली हैं, जिसे जानकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
पाकिस्तानी दिग्गजों ने भारतीय गेंदबाजी के बारे में क्या कहा?
इस चर्चा के दौरान पाकिस्तानी चैनल के एंकर ने बताया कि मिस्बाह उल हक कह रहे थे कि, "भारत के पास एक अज़ीब बॉलिंग अटैक है. जब बुमराह से जान छूटती है, तो दूसरी तरफ शमी होता है, शमी से जान छूटती है तो फिर सिराज तैयार होता है, सिराज से जान छूटती है तो कुलदीप तैयार होता है और कुलदीप से जान छूटती है तो आगे जडेजा खड़ा होता है, तो बंदा (बल्लेबाज) जाए तो जाए कहां? और अगर किसी तरह इन सभी का सामना कर भी लिया तो बुमराह दोबारा सामने आ जाता है."
इस बात को सुनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सानिया मिर्ज़ा के पति शोएब मलिक ने कहा कि, "और अगर कोई बल्लेबाज इन सभी गेंदबाजों की गेंद बल्ले से छू भी दे तो फील्डिंग भी उनकी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है." शोएब मलिक ने साउथ अफ्रीका के बारे में आगे कहा कि, "साउथ अफ्रीका अगर टॉस जीत जाती है तो शानदार टीम लगती है, लेकिन अगर टॉस हार जाए तो लगता है कि इटली की टीम खेलने आ गई है. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा को टॉस उछालने की बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है."
शोएब की बात पर मिस्बाह ने कहा कि, "साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजी के इस हालत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को भी देना पड़ेगा क्योंकि वो पहले 15-20 ओवर में ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं कि बल्लेबाजों को पता ही नहीं चलता कि गेंद अंदर जा रही है या बाहर आ रही है, और अगर वो किसी तरह तेज गेंदबाजों को झेल भी जाए, तो उनके स्पिनर्स इतने अच्छे फॉर्म में हैं कि वो उन्हें टिकने नहीं देते." इसके बाद अंत में पाकिस्तान के इन सभी पूर्व दिग्गजों से पूछा गया कि, टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में रोकने का क्या तरीका है? इस सवाल के जवाब में शोएब मलिक ने कहा कि, "टीवी बंद कर दो." मलिक के अनुसार इस वक्त टीम इंडियो को रोकने का सिर्फ एक ही तरीका है कि टीवी बंद करो देनी चाहिए.