Mohammed Shami: '365 में से 300 दिन रुलाता है...', मोहम्मद शमी के इंजमाम उल हक को 'कार्टून' कहने पर भड़का पाक दिग्गज
Basit Ali: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली ने शमी की बात पर प्रतिक्रिया दी. शमी ने हाल ही में इंजमाम उल हक को 'कार्टून' बोल दिया था.
Basit Ali Mohammed Shami: मोहम्मद शमी भले ही क्रिकेट के मैदान पर आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दिखाई दिए हों, लेकिन अपने बयानों से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शमी ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ इंजमाम उल हक को आड़े हाथों लिया था. भारतीय पेसर ने इंजमाम उल हक को 'कार्टून' बोल दिया था. अब शमी की इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बासित अली भड़क गए.
बासित अली ने कहा कि शमी को इंजमाम उल हक के लिए 'कार्टून' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंजमाम उल हक ने भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह पर रिवर्स स्विंग को लेकर कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए थे, जिस पर शमी ने प्रतिक्रिया दी थी. अब बासित अली ने शमी की बात पर प्रतिक्रिया दी. बासित अली ने कहा कि क्रिकेट आपको 365 दिनों में से 300 दिन रुलाता है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, "अगर आपको लगता है कि इंजी भाई ने कुछ गलत कहा है तो उसे अच्छे शब्दों में कहें. उन्हें 'कार्टून' वगैरह न कहें. कुछ इज्जत दिखाइए. वह सीनियर हैं. आपको अपने सीनियर की इज्जत करनी चाहिए. अगर आप नहीं करते हैं तो क्रिकेट आपको 365 दिनों में से 300 दिन रुलाता और सिर्फ 65 दिनों के लिए खुश रखता है. इसलिए कृप्या ऐसा न करें, यह मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है."
बासित अली ने आगे कहा, "थोड़ा एहतियात रखें, आप कुछ भी कहीं भी नहीं कह सकते. जो भी सवाल पूछा जा रहा है आप 'बेहूदा' जवाब दे रहे हैं. मैं 'बेहूदा' सही शब्द इस्तेमाल कर रहा हूं. आपने 'बेहूदा' जबान इस्तेमाल की है. आपके बड़ों ने शायद आपको कभी यह नहीं सिखाया होगा."
क्या बोले थे मोहम्मद शमी
'शुभांकर मिश्रा' के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शमी ने कहा था, "जो टीम उनके (पाकिस्तान) खिलाफ परफॉर्म करती है उसे टारगेट किया जाता है. मान लीजिए मैं डिवाइस के साथ बॉलिंग कर रहा था और गलत बटन दबा देता. मेरा इरादा इनस्विंग डालने का होता लेकिन वह आउटस्विंगर हो जाती, तो फिर बाउंड्री पड़ जाती. यह कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है, यह पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बात है."
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कितने खेल हैं? इन गेम्स को पहली बार किया गया शामिल...