Prayers For Vinod Kambli Health From Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों खराब हेल्थ से जूझ रहे हैं. उन्हें शनिवार की रात ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांबली गंभीर यूरिनरी इंफेक्शन से जूझ रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर की इस हालत को देखकर उनके लिए पाकिस्तान में भी दुआ के हाथ उठे. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि सभी के रिक्वेस्ट है कि कांबली को दुआओं में याद रखें. 


बासित अली ने कांबली के लिए की दुआ की रिक्वेस्ट 


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, "आज विनोद से वीडियो लिंक पर बात हुई और वो बेहतर हैं, बड़ी उम्मीद में हैं कि वापस आऊंगा." इसके आगे कांबली के लिए दुआ की बात करते हुए बासित अली ने कहा, "आप सब लोगों से दोबारा रिक्वेस्ट है दुआओं में उसको याद रखें."


कांबली ने बताई थी अपनी हेल्थ कंडीशन 


कुछ दिन पहले विक्की लालवानी से बातचीत करते हुए कांबली ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि वह यूरीन की समस्या से जूझ रहे हैं. 


डॉक्टर की बात मानने की कही बात 


अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनोद कांबली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "यहां के डॉक्टर की वजह से मैं जिंदा हूं. मैं यही कहूंगा कि मैं वो सब करूंगा जो डॉक्टर ने मुझे करने को बोला है. लोग वो प्ररेणा देखेंगे, जो मैं उन्हें दूंगा."


बता दें कि हाल ही में कांबली को मुंबई के अंदर एक इवेंट में देखा गया था, जहां उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. इवेंट में कांबली ने सचिन तेंदुलकर से बात भी की थी. इस दौरान कांबली काफी कमजोर दिखाई दिए और वह ठीक बात भी नहीं कर पा रहे थे.






 


ये भी पढ़ें...


Ben Stokes: इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स तीन महीनों तक नहीं खेल सकेंगे क्रिकेट; जानें वजह